मुसलमानों के बिना हिंदू राष्ट्र की कल्पना नहीं करते हम :मोहन भागवत
मुसलमानों के बिना हिंदू राष्ट्र की कल्पना नहीं :मोहन भागवत
नई दिल्ली। विज्ञान भवन में चल रहे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज दूसरा दिन था। कार्यक्रम में आज भी मोहन भागवत ने संघ को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया।
'भविष्य का भारत' नाम से आयोजित व्याख्यान श्रृंखला के दूसरे दिन मोहन भागवत ने 'हिंदू राष्ट्र' के मुद्दे पर कहा कि जब आरएसएस हिंदू राष्ट्र की बात कहता है तो इसका अर्थ सिर्फ हिंदुओं को साथ लेकर चलने से नहीं है, बल्कि समाज के हर समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने से है।
संघ प्रमुख ने कहा कि हम कहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र है तो इसका मतलब मुसलमानों को बाहर निकाल देने से नहीं है। जिस दिन कोई ऐसा कहेगा, उस दिन वो हिंदुत्व ही नहीं रहेगा। इस तरह संघ ने संकेत दिया कि वह अब अधिक समावेशी और सबको साथ लेकर चलने के लिए तैयार हैं।
भागवत ने कहा कि सभी मतों के तत्व ज्ञान को हम हिन्दू धर्म कहते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि हिन्दू मत कहो, भारतीय कहो। बात तो एक ही है। हिन्दू शब्द के रहने से भारतीय स्वभाव नहीं बदलेगा।'
https://twitter.com/ANI/status/1042070147450646529?s=19
इसके अलावा सरकार से संघ के संबंधो पर बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा कि जब भी उनको (भाजपा सरकार) सलाह चाहिए होती है तो वो पूछते हैं,
अगर हम दे सकते हैं तो हम दे देते हैं, लेकिन उनकी राजनीति पर हमारा कोई प्रभाव नहीं है। भागवत ने कहा कि सरकार की नीतियों पर हमारा कोई प्रभाव नहीं है, वो अपने कार्यक्षेत्र में समर्थ हैं।
Post a Comment